सोलन:केंद्र और प्रदेश की सरकार लगातार कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रही है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी संगठन ने अभी तक लोगों को करीब 22 लाख फेस मास्क महिला मोर्चा और अन्य संस्थाओं के माध्यम से बांटे हैं. वहीं, करीब 5 लाख लोगों को राशन के पैकेट बांटे गए हैं.
बीजेपी नेता और खादी बोर्ड हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बताया कि कोरोना काल सबके लिए चुनौती था, लेकिन बीजेपी संगठन ने चुनौती को अवसर बनाया है. सेवा भाव और हर व्यक्ति को खाना मिलने के भाव से केंद्र की ओर से प्रदेश के संगठन को काम दिया गया, जिसमें करीब 50 हजार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर निस्वार्थ भाव से काम किया.
पुरषोत्तम गुलेरिया ने बताया कि इस संकट घड़ी में केंद्र से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन मंत्री पवन राणा के नेतृत्व में प्रदेश में जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता देने का प्रयास किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश भर में 5,16,516 लोगों को फूड किट और 1,13,971 लोगों को सुखा राशन बांटा गया है. वहीं, करीब 22 लाख फेस मास्क प्रदेश भर में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को बांटे गए हैं.
PM रिलीफ फंड में 2 करोड़, HP कोविड-19 रिलीफ फंड में कार्यकर्ताओं ने दान किए 8 करोड़