हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM की बैठक में नहीं पहुंचे BJP पार्षद, मुख्यमंत्री बोले: जो आए उनको नमस्कार जो नहीं आये उन्हें भी नमस्कार - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

आज सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कोरोना शहरी निकाय के पदाधिकारियों से वर्चुअली बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सोलन नगर निगम के पदाधिकारियों से भी बातचीत की, लेकिन इस बैठक में खास बात यह रही कि कोई भी भाजपा का पार्षद इस वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं हुआ. मुख्यमंत्री की बैठक से गायब रहना ये दर्शाता है कि बीजेपी पार्षदों को मुख्यमंत्री की बातों में दिलचस्पी नहीं है.

सीएम जयराम
फोटो.

By

Published : Apr 22, 2021, 5:40 PM IST

सोलन: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद प्रदेश सरकार बंदिशें लगाने के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों से भी बातचीत कर रही है. इसकी कमान खुद सीएम जयराम संभाले हुए हैं.

वहीं, आज सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहरी निकाय के पदाधिकारियों से वर्चुअली बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सोलन नगर निगम के पदाधिकारियों से भी बातचीत की, लेकिन इस बैठक में खास बात यह रही कि कोई भी भाजपा का पार्षद इस वर्चुअल बैठक में शामिल नहीं हुआ. मुख्यमंत्री की बैठक से गायब रहना ये दर्शाता है कि बीजेपी पार्षदों को मुख्यमंत्री की बातों में दिलचस्पी नहीं है.

बैठक में 4 पार्षद ही रहे मौजूद

कोरोना महामारी जैसी आपदा से निपटने के लिए बुलाई गई इस बैठक में केवल 4 पार्षद ही उपस्थित रहे. बैठक में सोलन नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर, डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा, कांग्रेस पार्षद सरदार सिंह ठाकुर और भाजपा समर्थित निर्दलीय पार्षद मनीष कुमार उपस्थित रहे, इसके अलावा अन्य कांग्रेस और सभी भाजपा के पार्षद इस बैठक से नदारद रहे. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नगर निगम सोलन के मेयर और डिप्टी मेयर के साथ साथ दोनों पार्षदों से कोरोना महामारी से निपटने के लिए सुझाव मांगे.

फोटो.

पार्षदों की गैर मौजूदगी पर सीएम का तंज

वहीं, भाजपा पार्षदों के नदारद रहने पर सीएम तंज कसते भी नजर आए. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कहा कि जो दिख रहे हैं उन्हें भी नमस्कार और जो नहीं दिख रहे हैं उन्हें भी नमस्कार. वह इस बारे में नगर निगम सोलन नगर निगम की मेयर पूनम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज कोविड-19 को लेकर वर्चुअल बैठक बुलाई थी. सोलन में किस तरह से कोरोना पर अंकुश लगाया जा सके इसको लेकर सुझाव मांगे गए. पार्षदों के बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पार्षदों के बारे में उन्होंने कहा कि सभी को वर्चुअल जुड़ने के लिए लिंक भी दिए गए थे.

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर शहरी निकायों के प्रतिनिधियों के साथ CM की समीक्षा बैठक, मुख्यंत्री ने दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details