सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर भाजपा और कांग्रेस अपने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार चुकी है. इसी कड़ी में दिल्ली और पंजाब में सत्ता हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी हिमाचल में अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सोलन विधानसभा सीट की अगर बात करें तो यहां पर कांग्रेस का गढ़ और पूर्व मंत्री और कांग्रेस के मौजूदा विधायक व प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल के घर से कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई अंजू राठौर पर आम आदमी पार्टी ने दांव खेला है.
अंजू राठौर सायरी पंचायत की दो बार प्रधान रह चुकी हैं और ग्रामीणों में एक अच्छी पैंठ रखती हैं. ऐसे में अब भाजपा और कांग्रेस के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में राह आसान नहीं होने वाली है. अंजू राठौर पिछले 6 महीने से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर आम आदमी पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच आ रही हैं. ऐसे में अब जहां भाजपा और कांग्रेस अपना-अपना गढ़ इन ग्रामीण क्षेत्रों को मान रहे थे, वहीं अब अंजू राठौर इनमें सेंध लगा चुकी हैं. (aap candidates from Solan Distrct )