हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के गढ़ और शांडिल के घर से आप ने उतारी महिला उम्मीदवार, अंजू राठौर पर जताया विश्वास - कसौली विधानसभा क्षेत्र

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के साथ ही नामांकन का दौर जारी है. हालांकि अभी प्रदेश में कांग्रेस ने अभी 46 सीटों पर ही उम्मीदवारों का ऐलान किया है. वहीं, दिल्ली और पंजाब में सत्ता हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी हिमाचल में अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. (AAP Candidates Himachal)

Congress candidates from Solan Distrct
सोलन से कांग्रेस उम्मीदवार

By

Published : Oct 20, 2022, 2:36 PM IST

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर भाजपा और कांग्रेस अपने अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार चुकी है. इसी कड़ी में दिल्ली और पंजाब में सत्ता हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी हिमाचल में अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सोलन विधानसभा सीट की अगर बात करें तो यहां पर कांग्रेस का गढ़ और पूर्व मंत्री और कांग्रेस के मौजूदा विधायक व प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल के घर से कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई अंजू राठौर पर आम आदमी पार्टी ने दांव खेला है.

अंजू राठौर सायरी पंचायत की दो बार प्रधान रह चुकी हैं और ग्रामीणों में एक अच्छी पैंठ रखती हैं. ऐसे में अब भाजपा और कांग्रेस के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में राह आसान नहीं होने वाली है. अंजू राठौर पिछले 6 महीने से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर आम आदमी पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच आ रही हैं. ऐसे में अब जहां भाजपा और कांग्रेस अपना-अपना गढ़ इन ग्रामीण क्षेत्रों को मान रहे थे, वहीं अब अंजू राठौर इनमें सेंध लगा चुकी हैं. (aap candidates from Solan Distrct )

बहरहाल चुनावी नतीजे क्या होंगे और किसकी जीत होगी यह देखना दिलचस्प होगा, लेकिन इस बार सोलन सीट पर भी मुकाबला खास रहने वाला हैं. वहीं, कसौली विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने हरमेल धीमान को अपना उम्मीदवार बनाया है. हरमेल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा से त्यागपत्र देते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. वहीं, दून विधानसभा क्षेत्र से स्वर्ण सिंह सैनी को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी कड़ी में कांग्रेस छोड़कर नालागढ़ से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए धर्मपाल चौहान पर आम आदमी पार्टी ने दांव खेला है वही हॉट सीट अर्की पर जीतराम शर्मा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे. (AAP in Himachal)

ये भी पढ़ें:Himachal Assembly Election 2022: हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details