हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कसौली: BJP प्रत्याशी डॉ राजीव सैजल ने दाखिल किया नामांकन, बोले- लगाएंगे जीत का चौका

सोलन जनपद की कसौली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव सैजल ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इससे पहले गड़खल बाजार में जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान राजीव सैजल ने कहा कि वह 15 सालों से कसौली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कसौली विधानसभा सीट से इस बार जीत का चौका लगाएंगे.

Kasauli assembly seat
बीजेपी प्रत्याशी राजीव सैजल

By

Published : Oct 21, 2022, 5:16 PM IST

कसौली:निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने चौथी बार आरक्षित सीट कसौली विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है. इससे पहले गड़खल बाजार में जनसभा का आयोजन भी किया गया. डॉ सैजल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह 15 साल से कसौली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने हर घर तक पहुंचने का प्रयास किया है.

बीजेपी प्रत्याशी राजीव सैजल ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में उन्हें हर बूथ से लीड मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए सरकारी योजनाएं चलाई हैं. उसका लाभ लोगों को मिला है. राजीव सैजल ने दावा किया कि वे फिर से जीत का चौका लगाकर विधानसभा में जाएंगे.
पढ़ें-1 Seat 2 Minute: आरक्षित सीट बल्ह पर प्रकाश चौधरी और इंद्र सिंह की बिग फाइट, शह और मात की पूरी तैयारी

सैजल ने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र का हर कार्यकर्ता उनके साथ है. उनकी किसी भी कार्यकर्ता के साथ कोई नाराजगी नहीं है. सैजल ने दावा किया कि निश्चित रूप से कसौली विधानसभा क्षेत्र में वे जीत का चौका लगाएंगे. हिमाचल प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार का मिशन रिपीट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details