हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश कश्यप ने दाखिल किया नामांकन, कहा: चुनावी मैदान में ससुर से लूंगा जीत का आशीर्वाद - सोलन सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश कश्यप

सोलन सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश कश्यप ने डीसी कार्यालय सोलन में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन से भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. (BJP Candidate Rajesh Kashyap) (Rajesh Kashyap file Nomination from solan seat) (Himachal Assembly Election 2022)

Rajesh Kashyap file Nomination from solan seat
भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश कश्यप ने दाखिल किया नामांकन

By

Published : Oct 21, 2022, 1:39 PM IST

सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आज भाजपा के सोलन सदर सीट से प्रत्याशी डॉ. राजेश कश्यप ने डीसी कार्यालय सोलन में अपना नामांकन भरा. नामांकन से पहले रेस्ट हाउस सोलन के बाहर से मॉल रोड होते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया. जिसमें भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश कश्यप के साथ भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन मौजूद रहे. (BJP Candidate Rajesh Kashyap) (Rajesh Kashyap file Nomination from solan seat) (Himachal Assembly Election 2022)

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राजेश कश्यप ने कहा कि, उनके सामने इस बार भी चुनावी मैदान में ससुर हैं और निश्चित तौर पर इस बार उन्हें जीत का आशीर्वाद उनसे मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी नेता उनसे रूठे हुए हैं, उन्हें मनाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार सोलन सदर सीट भाजपा जीतेगी और हिमाचल प्रदेश में मिशन रिपीट होगा. उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर वे चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. (Congress Candidate from Solan) (BJP Candidate from Solan)

वीडियो.

राजेश ने कहा कि 10 साल से सोलन विधानसभा क्षेत्र विकास में पिछड़ गया था, लेकिन जयराम सरकार ने जिस तरह से अथाह विकास विधानसभा में करवाया है उसे निश्चित तौर पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है. बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल धनीराम शांडिल के सामने उनके ही दामाद राजेश कश्यप को भाजपा ने चुनावी रण में उतारा था. उस दौरान 671 वोटों के माध्यम से डॉ. राजेश कश्यप चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बार फिर भाजपा हाईकमान ने राजेश कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा है. (BJP Candidate Rajesh Kashyap)

ये भी पढ़ें:हमीरपुर जिले में आज दिग्गज नेता राणा-सुक्खू के साथ कांग्रेस-भाजपा के 5 प्रत्याशी भरेंगे नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details