सोलन:सोलन के मालरोड पर बुधवार शाम रेड करने आई भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की टीम की कार्रवाई पर व्यापारियों ने हंगामा कर दिया. व्यापारियों ने इकट्ठा होकर टीम को घेर लिया और नारेबाजी करने लगे. व्यापारियों के विरोध के कारण टीम को वहां से बैरंग लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार शाम के समय अचानक चार लोग सोलन के मालरोड पर आनंद कॉम्लेक्स में एक खिलौनों की दुकान पर पहुंचे. (BIS Team Raid in Anand Complex Solan)
इन लोगों ने अपने आप को भारतीय मानक ब्यूरो ( BIS ) की टीम बताया और कहा कि वे खिलौनों की क्वालिटी चैक करने आए हैं. टीम के साथ पुलिस भी थी. इस पर वहां इधर-उधर के दुकानदार भी जमा हो गए. व्यापारियों ने इस कार्रवाई का विरोध किया. व्यापारियों का कहना है कि इन अधिकारियों ने यहां आने पर कहा कि हिमाचल में सरकार बदली है, इसलिए वे रेड करने आए हैं. जबकि दूसरी ओर वहां आए अधिकारियों ने इस आरोप का गलत बताया. एक अधिकारी ने कहा कि पूरे देश में खिलौनों की क्वालिटी चैक की जा रही है.