सोलन: जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में जगात खाना के पास एनएच-205 पर बाइक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान सतनाम सिंह (38) निवासी मगनपुर के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार सोमवार रात तकरीबन साढ़े 8 बजे सतनाम सिंह बाइक पर जगातखाना से घर की ओर मिठाई लेकर जा रहा था. जगातखाने के पास पहुंचते ही रोपड़ से गलत दिशा में आ रही स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सतनाम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक नालागढ़ में मजदूरी का काम करता था.