हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परिवार के लिए मिठाई लेकर बाइक से जा रहा था घर, रास्ते में हो गई मौत - जगात खाना

सोलन के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में जगात खाना के पास एनएच-205 पर बाइक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौके पर  मौत हो गई.

bike accident on nh205 in jagatkhana nalagarh

By

Published : Oct 29, 2019, 12:30 PM IST

सोलन: जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में जगात खाना के पास एनएच-205 पर बाइक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान सतनाम सिंह (38) निवासी मगनपुर के रूप में हुई है.

जानकारी के अनुसार सोमवार रात तकरीबन साढ़े 8 बजे सतनाम सिंह बाइक पर जगातखाना से घर की ओर मिठाई लेकर जा रहा था. जगातखाने के पास पहुंचते ही रोपड़ से गलत दिशा में आ रही स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सतनाम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक नालागढ़ में मजदूरी का काम करता था.

वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नालागढ़ पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है. साथ ही स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है. स्कॉर्पियो चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: नालागढ़ के ढांग निहली में फसल जलकर राख, दिव्यांग किसान को हुआ लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details