कसौली/सोलन: हिमाचल प्रदेश में नगर परिषद व नगर पंचायतों के चुनावों के सम्पन्न होने के बाद अब पंचायत के चुनावों लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाने लगा है. प्रदेश में पंचायत के चुनाव तीन चरणों में होने हैं. बैलेट पेपर के लिखने से लेकर चुनाव को बेहतर तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों को तैयार किया जा रहा है. 17 जनवरी को पहले चरण में चुनाव के लेकर शुक्रवार को शोर थम जाएगा और डोर टू डोर प्रचार होगा.
विकास खंड अधिकारी रवि कुमार बैंस ने कहा कि विकास खंड धर्मपुर में भी इन दिनों चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 276 वार्डों के लिए प्रजाइडिंग ऑफिसर तैनात किए गए है. विकास खंड धर्मपुर के तहत आने वाली 44 पंचायतों जिसमें 38 पंचायतें पुरानी व नई 05 पंचायतों में चुनाव होने हैं. इसके लिए रिहर्सल भी करवाई जा चुकी है. इसमें पहली रिहर्सल 06 जनवरी, दूसरी रिहर्स्ल 12 जनवरी करवाई गई थी, जिसमें पोलिंग पार्टियों की समस्याओं को भी सूना गया और उनका समाधान किया गया था.
15 जनवरी को होगी अंतिम रिहर्स्ल
अब अंतिम रिहर्स्ल 15 जनवरी को करवाई जानी है और पहले चरण में चुनाव करवाने के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा. पोलिंग पार्टियां आसानी से चुनाव करवा सके इसके लिए तीन चरणों में सबसे पहले विकास खंड धर्मपुर की दूरगामी पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे. इसके बाद दूसरे चरण में मध्य की पंचायतें व अंत में विकास खंड धर्मपुर की पास की पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके लिए बाकायदा शेड्यूल को जारी किया गया है. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल व एसओपी को ध्यान में रखकर चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न करवाए जाएंगे. बूथ पर विशेष तौर से थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएगीं. सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान में रखा जाएगा.
विकास खंड धर्मपुर की 44 पंचायतों में इस तरह होंगे तीन चरणों में चुनाव