सोलन: कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते करीब 2 महीने के बाद हेयर कटिंग की दुकानें खुलने से सोलन शहर के लोगों को बड़ी राहत मिली है. वहीं, 2 महीने से घर पर बेरोजगार हेयर कटिंग पेशेवरों की रोजी रोटी के द्वार भी खुल चुके हैं.
सोलन के एक हेयर कटिंग दुकानदार प्यार चंद पटियाल ने कहा कि पहले की तरह अब लोग दुकानों में कम आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण शहर में अब सामाजिक दूरी को बनाए रखने में लोग आगे आ रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बार्बर शॉप खोलने की अनुमति दी गई है.
उपयोग से पहले कंगी, कैंची और मशीन को किया जा रहा सेनिटाइज
बार्बर शॉप में एक समय में केवल एक ही आदमी कटिंग करवा सकता है. वहीं, जिला प्रशासन ने उन्हें हेयर ड्रेसर को एहतियात बरतने के लिए भी कहा है. जिला प्रशासन बार-बार कटिंग की दुकानों में सामाजिक दूरी बनाए रखने और सेनिटाइजर का उपयोग करने जैसी अन्य चीजों के बारे में भी बताया है.
प्यार चंद पटियाल ने कहा कि दुकान में हर चीज जैसे कंघी, कैंची, मशीन सभी को सेनिटाइज किया जा रहा है. प्यार चन्द पटियाल ने बताया कि कोरोना की वजह से वे अपनी दुकान में पूरी एहतियात बरत रहे हैं. कटिंग करते समय कटिंग शीट का इस्तेमाल किया जा रहा है. दुकान में उस्तरे का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है. सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है.