हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अधिवक्ता से मारपीट मामले में SP से मिले बार एसोसिएशन पदाधिकारी, सख्त कार्रवाई की मांग - hp news

4 अगस्त को झाड़माजरी स्थित निशांत रघुवंशी अधिवक्ता के कार्यालय में कुछ लोगों ने आकर अधिवक्ता से मारपीट की. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता ने आरोपियों की बेटी की कोर्ट मैरिज करवाई है और इसी बात में किसी विवाद को लेकर उन्होंने अधिवक्ता के साथ मारपीट की.

अधिवक्ता से मारपीट मामले में SP से मिले बार एसोसिएशन पदाधिकारी

By

Published : Aug 6, 2019, 8:09 PM IST

सोलन: झाड़माजरी में एक अधिवक्ता के साथ हुई मारपीट के विरोध में बार एसोसिएशन नालागढ़ इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी बद्दी से मिला और मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई. एसपी ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

अधिवक्ता से मारपीट मामले में SP से मिले बार एसोसिएशन पदाधिकारी

बता दें कि 4 अगस्त को झाड़माजरी स्थित निशांत रघुवंशी अधिवक्ता के कार्यालय में कुछ लोगों ने आकर उनसे मारपीट की. बताया जा रहा है कि अधिवक्ता ने आरोपियों की बेटी की कोर्ट मैरिज करवाई है और इसी बात में किसी विवाद को लेकर उन्होंने अधिवक्ता के साथ मारपीट की. बरोटीवाला पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन सभी लोगों को निजी मुचकले पर रिहा कर दिया गया.

अधिवक्ताओं ने कहा कि पीड़ित अधिवक्ता को लगातार आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं एएसपी एनके शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी वो अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़े:ये है जल शक्ति अभियान! स्टोरेज टैंक से ओवरफ्लो होकर लाखों लीटर पानी वेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details