सोलनःबैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने राष्ट्रव्यापी धरने के दौरान आज दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी. सोलन में दूसरे दिन भी बैंक कर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बैंक कर्मचारियों ने कहा कि बैंकों के निजीकरण से देश बर्बाद हो जाएगा. वहीं निजीकरण के बाद लोगों का पैसा बैंकों में सुरक्षित नहीं रह पाएगा.
पढ़ें:कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी रेल मोटर कार, 800 रुपए किराया तय
अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं बैंक
उन्होंने कहा कि बैंक अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन सरकार इस रीढ़ को समाप्त कर पूंजीपतियों का सहयोग करना चाहती है. जिससे देश बर्बाद होने की कगार पर है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 2 दिनों में 70 से 80 करोड़ रुपये के चेक का कार्य प्रभावित हुआ है.