बद्दी/सोलन:बरसात के कारण बद्दी-साई मार्ग कोंडी के पास धंस गया. इससे रामशहर मार्ग गुनाई और धर्माणा मार्ग अवरुद्ध हो गया. जानकारी के मुताबिक बीबीएन के कई मार्ग मलबा आने ने अवरुद्ध हो गए. जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ रहा है. वहीं, बद्दी-साई मार्ग पूरी तरह से धंस गया. जिससे पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा.
गुरुवार को भारी बारिश के चलते बद्दी -साई मार्ग कोंडी के पास पहाड़ी खिसकने से मार्ग पूरी तरह से ढह गया. जिससे साई, सोड़ी और घरेड पंचायतों का संपर्क अन्य स्थानों से कट गया. पूर्व विधायक चौधरी रामकुमार ने बताया कि मार्ग बंद होने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.लोक निर्माण विभाग से इस मार्ग को जल्द खोलने की मांग की गई.