हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भूस्खलन से बद्दी-साई मार्ग बंद, पैदल चलना भी हुआ मुश्किल - Nalagarh Ramshahar route closed

गुरुवार को बरसात के चलते बद्दी-साई मार्ग धंस गया. इसके चलते लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों के मुताबिक रोड खोलने में दो से तीन दिन का समय लगेगा.

Baddi-Sai road rammed due to rain
भूस्खलन से बद्दी-साई मार्ग बंद

By

Published : Aug 20, 2020, 9:12 PM IST

बद्दी/सोलन:बरसात के कारण बद्दी-साई मार्ग कोंडी के पास धंस गया. इससे रामशहर मार्ग गुनाई और धर्माणा मार्ग अवरुद्ध हो गया. जानकारी के मुताबिक बीबीएन के कई मार्ग मलबा आने ने अवरुद्ध हो गए. जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ रहा है. वहीं, बद्दी-साई मार्ग पूरी तरह से धंस गया. जिससे पैदल चलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा.

गुरुवार को भारी बारिश के चलते बद्दी -साई मार्ग कोंडी के पास पहाड़ी खिसकने से मार्ग पूरी तरह से ढह गया. जिससे साई, सोड़ी और घरेड पंचायतों का संपर्क अन्य स्थानों से कट गया. पूर्व विधायक चौधरी रामकुमार ने बताया कि मार्ग बंद होने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.लोक निर्माण विभाग से इस मार्ग को जल्द खोलने की मांग की गई.

वीडियो.

वहीं, दूसरी ओर नालागढ़ से रामशहर-गुनाई-धर्माणा के पास भारी बारिश से खस्ताहाल हो गया. यहां पर छोटे वाहन तो निकल रहे हैं, लेकिन बडे़ वाहनों नहीं निकल पा रहे. धर्माणा के समीप भी मलबा आने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है.

मामले को लेकर पंचायत प्रधान रामचंद ने बताया कि पहाड़ी खिसकने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि बद्दी-साई मार्ग को दो-तीन दिन के भीतर पैदल चलने को खोल दिया जाएगा. मार्ग ज्यादा खराब होने से इसे यातायात के लिए खोलने में समय लगेगा.

ये भी पढ़ें :सुंदरनगर में बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, घरों और दुकानों में घुसा पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details