सोलन:हिमाचल प्रदेश में आपदा के समय पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आ रहा है. हिमाचल पुलिस लगातार आपदा के समय फंसे लोगों की मदद कर रही है. इसी कड़ी में रविवार देर शाम करीब 5:50 बजे बालद खड्ड में फंसे एक बच्चे और एक व्यक्ति को बद्दी पुलिस ने रेस्क्यू किया है. एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि क्रेन की मदद से बच्चे और व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया है.
मौके पर बुलाया गया क्रेन मशीन:एसपी ने बताया कि आज शाम के समय करीब 5:50 बजे बद्दी पुलिस को सुचना मिली कि सनसीटी आउटडोर स्टेडियम बद्दी के सामने बालद खड्ड में एक बच्चा फंसा है. जिसके बाद बद्दी पुलिस की टीम तुरंत अपने प्रशिक्षित अधिकारी के साथ घटना स्थल पर पहुंची. जहां पुलिस टीम ने देखा कि एक बच्चा बहते हुए बालद खड्ड में बीचों-बीच फंसा है, जिसे बचाने के लिए गुरदयाल सिंह तैर कर उसके पास पहुंच चुका था और बच्चे को एक पत्थर के पास सुरक्षित खड़ा कर रखा था. पुलिस की टीम ने दोनों को रेस्क्यू के लिए क्रेन मशीन को मौके पर बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला.