बद्दी: जिला पुलिस ने बद्दी में स्पेशल अभियान शुरू किया है. पुलिसकर्मियों ने स्थानीय आवासीय कॉलोनी, बद्दी साई मार्ग, चकका मार्ग में सर्च अभियान चलाया. असमाजिक तत्वों, तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. इस अभियान में डीएसपी नवदीप सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी विजय कुमार, थाने का स्टाफ, एसपी कार्यालय का स्टाफ व स्पेशल सेल के कर्मचारियों ने भाग लिया.
पुलिस ने आवासीय कॉलोनी में घूम रहे संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और 4 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बिना नंबर के वाहनों को सीज किया और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 23 वाहन चालकों के चालान किए और 2 लोगों के कोटपा के तहत चालान भी किए गए.