हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी पुलिस की SIU टीम ने तीन युवकों से पकड़ी अफीम, यूपी के रहने वाले हैं तीनों आरोपी - अफीम बरामद बद्दी

बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने तीन युवकों से अफीम बरामद की है. टीम ने तीनों युवकों की मौजूदगी में उनके कमरे की तलाशी ली और इस दौरान उनसे 1 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

culprits arrested
culprits arrested

By

Published : Jun 12, 2021, 10:20 PM IST

बद्दी/सोलन: जिला सोलन में बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने तीन युवकों से अफीम बरामद की है. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर तलाशी

दरअसल बद्दी पुलिस एसआईयू टीम ने शनिवार को सब इंस्पेक्टर निर्मल दास की अगुवाई में एक टीम का गठन किया था. टीम में हेड कांस्टेबल श्याम, हेड कांस्टेबल धर्मवीर, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल चंद्रशेखर और कांस्टेबल दया सैनी शामिल थे. उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी में वार्ड नंबर 6 के जुडीकला में एक मकान में छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान नेक पाल पुत्र विजय सिंह उम्र 20 साल निवासी बरेली यूपी, लवलेश कुमार पुत्र सोहनलाल उम्र 21 वर्ष निवासी बरेली यूपी और दीपक कुमार पुत्र सुखपाल उम्र 25 साल निवासी बरेली यूपी कमरे में मौजूद थे. टीम ने तीनों की मौजूदगी में जब कमरे की तलाशी ली तो कमरे से 1 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया.

आरोपियों से पूछताछ जारी

तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस बद्दी एसआईयू टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों से अफीम बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें-साहब! 'तूफान से घर की छत उड़ गई, खाने का सारा सामान भी भीग गया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details