हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

7.30 लाख की ऑनलाइन ठगी मामले में बद्दी पुलिस ने दिल्ली से धरे 3 आरोपी - डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह

बद्दी पुलिस की टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड के एक मामले में नाइजीरियन नागरिक समेत एक महिला व युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इन तीनों शातिर ठगों को जिला पुलिस की एसआईयू व थाना पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है जिन्हें शनिवार को बद्दी लाया गया.

Baddi Police News, बद्दी पुलिस न्यूज
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jul 10, 2021, 11:04 PM IST

बद्दी/सोलन: बद्दी पुलिस की टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के एक मामले में नाइजीरियन नागरिक समेत एक महिला व युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इन तीनों शातिर ठगों को जिला पुलिस की एसआईयू व थाना पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है जिन्हें शनिवार को बद्दी लाया गया.

आरोपियों ने फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अमेरिका से आए पार्सल की एक्साइज ड्यूटी के नाम पर बद्दी के एक व्यक्ति से 7.5 लाख की ठगी की थी. पीड़ित ने बीती 11 जून को अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की थी. जिसके बाद जिला पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी.

मिली जानकारी के अनुसार ओविची डैनियल (29) पुत्र अनुरीह पॉल गांव अनांवरा ईस्ट, लोगस नाइजीरिया जिसे 706 पशुपति वाली स्ट्रीट, नजदीक सरदार की शॉप उत्तर नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक महिला रीता देवी (35) पत्नी जसवीर सिंह 706 पशुपति वाली स्ट्रीट, नजदीक सरदार की शॉप उत्तर नगर दिल्ली व रोहित ठाकुर (29) पुत्र राजेंद्र कुमार मोहन गार्ड दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है.

इन तीनों साइबर ठगों ने फेसबुक पर एक फेक अकाउंट तैयार किया और मैसेंजर के माध्यम से अमेरिकन नागरिक बनकर बद्दी के एक व्यक्ति से दोस्ती की. दोस्ती के बाद इन्होंने एक गिफ्ट पार्सल का लालच बद्दी के व्यक्ति को दिया और पार्सल की एक्साईज डयूटी के नाम पर उससे 7.5 लाख रूपये की ठगी की और विभिन्न खातों में यह राशि डलवाई.

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया किया जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने लाखों की ठगी के मामले में एक नाइजीरियन समेत एक महिला व युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज बद्दी लाया गया है. जिन्हें नालागढ़ कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के सामने अब बड़ा सवाल, वीरभद्र सिंह के बाद कौन होगा पार्टी का तारणहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details