बद्दी/सोलन: बद्दी पुलिस की टीम ने ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) के एक मामले में नाइजीरियन नागरिक समेत एक महिला व युवक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इन तीनों शातिर ठगों को जिला पुलिस की एसआईयू व थाना पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है जिन्हें शनिवार को बद्दी लाया गया.
आरोपियों ने फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से अमेरिका से आए पार्सल की एक्साइज ड्यूटी के नाम पर बद्दी के एक व्यक्ति से 7.5 लाख की ठगी की थी. पीड़ित ने बीती 11 जून को अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की थी. जिसके बाद जिला पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी.
मिली जानकारी के अनुसार ओविची डैनियल (29) पुत्र अनुरीह पॉल गांव अनांवरा ईस्ट, लोगस नाइजीरिया जिसे 706 पशुपति वाली स्ट्रीट, नजदीक सरदार की शॉप उत्तर नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक महिला रीता देवी (35) पत्नी जसवीर सिंह 706 पशुपति वाली स्ट्रीट, नजदीक सरदार की शॉप उत्तर नगर दिल्ली व रोहित ठाकुर (29) पुत्र राजेंद्र कुमार मोहन गार्ड दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है.