सोलन:बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस आए दिन नशे के कारोबारियों को पकड़ रही हैं. इसी कड़ी के चलते बद्दी एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति से 20.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया.
बद्दी पुलिस ने चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज - himachal today news
बद्दी एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति से 20.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया और करीब 19 हजार की नकदी भी बरामद की है. लिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
![बद्दी पुलिस ने चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, मामला दर्ज बद्दी एसआईयू टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9318757-279-9318757-1603714027521.jpg)
बद्दी एसआईयू टीम
बद्दी एसआईयू टीम ने वर्धमान चौक के पास एक व्यक्ति सुनील कुमार निवासी पूर्वी चंपारण बिहार से 20.89 ग्राम चिट्टा और करीब 19 हजार की नकदी भी बरामद की है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
वीडियो
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि यह हीरोइन चिट्ठा कहां से लाया था और कहां पर सप्लाई करता था.