हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर, दोनों पार्टियां कर रही जीत का दावा - himachal news

नगर परिषद नालागढ़ में कुल 9 वॉर्ड हैं, जिनमें एक वॉर्ड के प्रत्याशी को निर्विरोध चुन लिया गया है. इस कारण नगर परिषद नालागढ़ में 8 वॉर्डों के लिए 8 मतदान केन्द्रों में मतदान हो रहा है. इन वॉर्डों में कुल 6760 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

बद्दी में वोट डाल रहे मतदाता
बद्दी में वोट डाल रहे मतदाता

By

Published : Jan 10, 2021, 2:13 PM IST

बद्दी: पूरे प्रदेश में नगर निकाय और नगर परिषदों के लिए मतदान जारी है. ऐसे में प्रदेश की सबसे ज्यादा आबादी वाली और सबसे अमीर नगर परिषदों में शुमार नगर परिषद बद्दी में चुनावी रणभेरी बज चुकी है.

नगर परिषद नालागढ़ में कुल 9 वॉर्ड हैं, जिनमें एक वॉर्ड के प्रत्याशी को निर्विरोध चुन लिया गया है. इस कारण नगर परिषद नालागढ़ में 8 वॉर्डों के लिए 8 मतदान केन्द्रों में मतदान हो रहा है. इन वॉर्डों में कुल 6760 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

वीडियो

बीजेपी विधायक परमजीत सिंह पम्मी का कहना है कि नगर परिषद बद्दी में भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीतकर आएंगे और इस बार नगर परिषद बद्दी में अध्यक्ष पद पर भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार ही बैठेगा. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के उम्मीदवार जो जीत कर आएंगे वो सभी प्रदेश सरकार के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास में भागीदारी सुनीश्चित करेंगे. कांग्रेस समर्थित पूर्व विधायक राम कुमार ने कहा कि इस बार नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस की वापसी करवाना लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इस बार नगर परिषद बद्दी के सभी 9 वॉर्डों में कांग्रेस जीत हासिल करेगी.

इससे पहले नगर परिषद बद्दी में चार चुनाव हुए हैं, जिसमें हर चुनाव में कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने ही बाजी मारी है. और चारों बार अध्यक्ष पद पर कब्जा भी पार्टी का ही रहा है. साल 2018 में जयराम सरकार आने के बाद कांग्रेस समर्थित एक पार्षद ने बगावत करके भाजपा का दामन थामा और इसी कड़ी में नरेंद्र कुमार चेयरमैन बने थे. प्रदेश में अब भाजपा सरकार है और यहां से भाजपा विधायक, दो चेयरमैन व एक वन निगम का निदेशक है. अब इसी चौकड़ी पर औद्योगिक सिटी पर भगवा कब्जा बरकरार रखने की जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details