सोलनः74वें हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करने सोलन पहुंचे प्रदेश सरकार के उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि इस समय कोरोना के मामले तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं. मामलों को देखते हुए उस सभी प्रदेश बस में सफर करने के लिए एसओपी जारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बस के बाहरी राज्यों में न जाने के लिए अभी कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है.
सेवा भाव से काम कर रही सरकार
जब परिवहन मंत्री से पूछा गया कि परिवहन विभाग को घाटे से उबारने के लिए वह किस तरह से कार्य कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि इस समय विभाग की हालत बुरी है और विभाग तो सेवा के लिए ही काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार सेवा भाव से प्रदेश में काम कर रही है.