सोलन:हिमाचल सरकार ने बाहरी राज्यों की टैक्सी, गाड़ियों, टेम्पू ट्रैवलर पर टैक्स लगा दिया है. जिसको लेकर आजाद टैक्सी यूनियन ने हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार पर सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, चंडीगढ़ से आए आजाद टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने सड़क पर बैठकर काले झंडे दिखाते हुए हिमाचल सरकार और ट्रांसपोर्ट विभाग मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. दरअसल, टैक्सी यूनियन ने राज्य सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की है. साथ ही फैसला वापस न लेने पर सभी बोर्डरों को सील करने की चेतावनी भी दे दी है. बता दें, करीब 300 से 400 टैक्सी यूनियन के लोग आज हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणु पहुंचे थे.
दरअसल, आजाद टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शरनजीत सिंह कलसी ने का कहना है कि हिमाचल सरकार द्वारा टैक्स बिल संशोधन किया गया है, जिसमें टेम्पो ट्रैवलर पर अलग से टैक्स लगाया गया है, जोकि सही नहीं है,ऑल इंडिया परमिट गाड़ियों के लिए मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट को ₹80000 साल का टैक्स अदा करते हैं. उसके बाद पंजाब सरकार को टैक्स अदा कर रहे हैं अब हिमाचल भी उनपर टैक्स थोप रहा है, जबकि सेंटर मोटर व्हीकल एक्ट के अंदर डबल टैक्स नहीं लगाया जाता, लेकिन हिमाचल सरकार द्वारा यहां पर अलग से टैक्स लगया गया है.
'डिप्टी सीएम शब्दों का सही चयन करें, हम गरीब लोग हैं और अपना गुजारा टैक्सी चला कर ही करते हैं, लेकिन सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए वरना आने वाले समय में हिमाचल के बॉर्डर सील होंगे तो इसके जिम्मेदार सरकार होगी.' :-शरनजीत सिंह कलसी, अध्यक्ष,आजाद टैक्सी यूनियन