सोलन:नालागढ़ के समाजसेवी चंद्रशेखर अवस्थी ने कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा के मकसद से अपना नवनिर्मित 60 बिस्तरों का आयुर्वेदिक अस्पताल उपमंडल प्रशासन को सौंप दिया है.
मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ से परिपूर्ण अवस्थी अस्पताल में कोरोना संक्रमित रोगियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा. कोरोना महामारी के संकट में निजी अस्पताल द्वारा पेश की गई इस मिसाल की सब तरफ तारीफ हो रही है. उपमंडल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी अवस्थी अस्पताल प्रबंधन की इस पहल के लिए सराहना की है. कोरोना काल में इसे मानव सेवा की मुहिम में अहम योगदान करार दिया है.
अवस्थी अस्पताल नालागढ़ के चेयरमैन चंद्र शेखर अवस्थी, निर्देशक रजत अवस्थी और ऋषभ अवस्थी ने कहा कि कोरोना महामारी में मरीजों को इलाज मिलना बहुत जरूरी है, इसलिए हमने अपने अस्पताल के संसाधन और सुविधाएं प्रशासन को दी हैं. एसडीएम ने बताया कि उपमंडल नालागढ़ में प्रशासन ने कोविड-19 के मरीजों के आइसोलेशन के लिए 12 संस्थानों में 620 बिस्तरों की व्यवस्था की है. एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि अवस्थी अस्पताल प्रबंधन ने अपना नवनिर्मित 60 बिस्तरों का अस्पताल प्रशासन को स्टाफ सहित निशुल्क मुहैया करवाया है. किसी निजी अस्पताल का यह कदम सराहनीय है.
ये भी पढ़ें:कुपवी में चलती गाड़ी पर गिरी चट्टान, 2 चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत