सोलन:जर्मनी के बर्लिन में16 जून से 26 जून 2023 तक स्पेशल ओलंपिक आयोजित किया गया था. जिसमें हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है. स्पेशल ओलंपिक में इंडिया की टीम ने बास्केटबॉल में गोल्ड मेडल जीता है. हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने आज स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में बास्केटबाॅल की टीम प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी अवनीश व उनके कोच राज कुमार को सम्मानित किया.
स्वास्थ्य मंत्री ने अवनीश और कोच को किया सम्मानित: इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विशेष बच्चों में खेल प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है. जिसे हिमाचल प्रदेश के प्रतिभावान कोच निखार रहे हैं. इसी का परिणाम है जो आज इन विशेष बच्चों ने हिमाचल और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कठिन परिश्रम, सच्ची लगन और दृढ़ निश्चय से ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है जिसे व्यक्ति हासिल न कर सकता हो. इस अवसर पर बास्केटबॉल कोच राज कुमार को बास्केटबाॅल खिलाड़ी अवनीश को बेहतरीन प्रशिक्षण देने के लिए सम्मानित किया गया.
मंत्री ने अवनीश को 25 हजार रुपये देने का किया ऐलान: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बास्केटबाॅल की टीम प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक खिलाड़ी अवनीश को ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपये देने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि वह विशेष बच्चों की भविष्य में भी सहायता करना चाहते हैं. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने संस्था से आग्रह किया कि वह इन विशेष बच्चों के उत्थान के लिए उन्हें प्रस्ताव भेजें. वहीं, इस दौरान सोलन पहुंचने पर अवनीश का जोरदार स्वगात किया गया.