सोलन:'मोहन शक्ति नेशनल हेरिटेज पार्क जब तैयार हो जाएगा तो मैं इसे दोबारा देखने के लिए जरूर आऊंगा.' यह वादा तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 में सोलन स्थित मोहन शक्ति नेशनल हेरिटज पार्क का शिलान्यास करने के बाद किया था. उसके बाद वह पार्क को देखने के लिए समय नहीं निकाल पाए.
25 दिसंबर यानी आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती है और उनकी यादें फिर ताजा हो गई हैं. अटल जी का हिमाचल से खास नाता था और अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते थे. अटल जी ने एक दिसंबर 2002 को सोलन बरूरी के मालिक ब्रिगेडियर कपिल मोहन के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहन शक्ति नेशनल हेरिटेज पार्क का शिलान्यास किया था और करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट की सराहना भी की थी.
नेशनल हेरिटेज पार्क का किया था शिलान्यास