हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटल जयंती : सोलन में हेरिटेज पार्क का शिलान्यास करने आए थे वाजपेयी जी - himachal news

सोलन बरूरी के मालिक ब्रिगेडियर कपिल मोहन के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहन शक्ति नेशनल हेरिटेज पार्क का शिलान्यास अटल बिहारी वाजपेयी ने एक दिसंबर 2002 को किया था. इस दौरान वाजपेयी जी सोलन के शिल्ली स्थित हिमगिरी कल्याण आश्रम में भी आए थे. उनके साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद थे.

वाजपेयी जी
वाजपेयी जी

By

Published : Dec 25, 2020, 12:11 PM IST

सोलन:'मोहन शक्ति नेशनल हेरिटेज पार्क जब तैयार हो जाएगा तो मैं इसे दोबारा देखने के लिए जरूर आऊंगा.' यह वादा तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2002 में सोलन स्थित मोहन शक्ति नेशनल हेरिटज पार्क का शिलान्यास करने के बाद किया था. उसके बाद वह पार्क को देखने के लिए समय नहीं निकाल पाए.

25 दिसंबर यानी आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती है और उनकी यादें फिर ताजा हो गई हैं. अटल जी का हिमाचल से खास नाता था और अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते थे. अटल जी ने एक दिसंबर 2002 को सोलन बरूरी के मालिक ब्रिगेडियर कपिल मोहन के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहन शक्ति नेशनल हेरिटेज पार्क का शिलान्यास किया था और करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट की सराहना भी की थी.

जनसभा को संबोधित करते अटल जी. फाइल

नेशनल हेरिटेज पार्क का किया था शिलान्यास

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नेशनल हेरिटेज पार्क का शिलान्यास करने के बाद यहां दोबारा आने की बात कही थी, लेकिन बाद में वह पार्क को देखने के लिए समय नहीं निकाल पाए. इस दौरान उनके साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद थे.

पार्क का शिलान्यास करते अटल जी

हिमगिरी कल्याण आश्रम भी गए थे अटल जी

इस दौरान वाजपेयी जी सोलन के शिल्ली स्थित हिमगिरी कल्याण आश्रम में भी आए थे. उन्होंने सोलन शहर के गंज बाजार में चुनावों के दौरान जनसभाएं की थी. कई एकड़ में बने हेरिटेज पार्क में भगवान की कई बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं, घोड़ों पर सवार सूर्यदेव, शनिदेव का मंदिर अन्य मूर्तियां हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details