हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल्द मिलेंगे प्रदेश को 10 अटल आदर्श विद्या केंद्र, 4 स्कूलों का काम हो चुका है शुरू - अटल आदर्श विद्या केंद्र के तौर पर बोर्डिंग स्कूल

सोलन में प्रदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अटल आदर्श विद्या केंद्र के तौर पर बोर्डिंग स्कूल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हिमाचल के चार जिलों में इन स्कूलों का कार्य शुरू भी हो चुका है.

Atal bihari adarsh school Himachal Pradesh, अटल आदर्श विद्या केंद्र हिमाचल
अटल आदर्श विद्या केंद्र हिमाचल

By

Published : Dec 24, 2019, 11:37 PM IST

सोलन: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज मंगलवार को सोलन दौरे पर रहे. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अटल आदर्श विद्या केंद्रों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 2 जिलों को छोड़कर 10 जिलों में अटल आदर्श विद्या केंद्र बनाए जाने हैं. बेहतर शिक्षा और सुविधाओं को लिए इन स्कूलों को बोर्डिंग स्कूलों की तर्ज पर बनाया जाएगा.

वहीं, प्रदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अटल आदर्श विद्या केंद्रों को बोर्डिंग स्कूल की तर्ज पर विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. हिमाचल के चार जिलों में इन स्कूलों का कार्य शुरू भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि इन अटल आदर्श विद्या केंद्र में कई तरह की सुविधाएं होंगी. इन बोर्डिंग स्कूलों के शुरू होने से प्रतिभाशाली छात्रों को लाभ मिलेगा.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पहले ही बजट भाषण में प्रदेश में दस आदर्श विद्या केंद्र खोलने का ऐलान किया था. योजना को अटल आदर्श विद्या केंद्र का नाम दिया गया है. इस योजना के लिए सरकार ने 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. राज्य के दो जनजातीय जिलों को छोड़कर प्रदेश में दस बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे. स्कूलों के लिए जमीन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को तलाशनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details