हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंडाघाट में खुलेगा अटल आदर्श विद्यालय, सरकार ने 15 विधानसभाओं में स्कूल खोलने का लिया था फैसला

सोलन के बीजेपी नेता राजेश कश्यप ने बताया कि सोलन विधानसभा क्षेत्र में आदर्श विद्यालय कंडाघाट ब्लॉक की ग्राम पंचायत तुंदल के गांव बलौला में खोला जाएगा. इसके लिए भूमि चयनित हो गई है और भूमि शिक्षा विभाग के नाम होते ही स्कूल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Atal Adarsh ​​School
कंडाघाट में खुलेगा अटल आदर्श विद्यालय.

By

Published : May 24, 2020, 9:18 AM IST

सोलन: प्रदेश सरकार ने 15 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में अटल आदर्श विद्यालय स्वीकृत किए हैं. इसके तहत शनिवार को सोलन के बीजेपी नेता राजेश कश्यप ने बताया कि सोलन विधानसभा क्षेत्र में आदर्श विद्यालय कंडाघाट ब्लॉक की ग्राम पंचायत तुंदल के गांव बलौला में खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकारी क्षेत्र में खोले जाने वाले इस विद्यालय के लिए बलौला गांव में 45 बीघा भूमि चयनित की गई है. इस स्वीकृति के बाद भूमि शिक्षा विभाग के नाम करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा.

अटल आदर्श विद्यालय कंडाघाट के लिए हुआ भूमि का चयन.

विद्यालय में नर्सरी से जमा दो तक की शिक्षा सुविधा उपलब्ध होगी. हर कक्षा में 50 शिक्षार्थी होंगे. विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. ये सभी विधानसभा क्षेत्र से होंगे. स्कूल में खेल मैदान, पुस्तकालय, कंप्यूटर और विज्ञान लैब, आवास परिसर सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने बीते दिनों कैबिनेट बैठक में इन विद्यालयों को खोलने के लिए बनाए गए नियमों में छूट दी है. अब विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे नवोदय और केंद्रीय विद्यालय के साथ ही अटल आदर्श विद्यालय भी खोले जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details