हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन ने बढ़ाया किराया, लोगों की जेबों पर पड़ेगा सीधा असर - nalagarh truck union

नालागढ़ ट्रक यूनियन ने बढ़ाया किराया. तेल की कीमतें बढ़ने के बाद लिया फैसला. 35 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया किराया.

ट्रक यूनियन

By

Published : Nov 6, 2019, 7:13 PM IST

सोलन : प्रदेश भर में डीजल पर 14 फीसदी वैट लागू होने के बाद से एशिया की सबसे बड़ी ट्रक ऑपरेटर यूनियन नालागढ़ ने 35 पैसे प्रति किमी भाड़ा बढ़ा दिया है. बता दें कि दिवाली से दो दिन पहले प्रदेश सरकार ने डीजल पर 1.9 फीसदी वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) बढ़ाने की अधिसूचना जारी की थी.

भाड़ा बढ़ने से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ से निकलने वाले उत्पाद भी महंगे होंगे और इसका सीधा असर आम लोगों की जेबों पर पड़ेगा. बीबीएनआईए का ट्रक ऑपरेटर यूनियन से लिखित समझौता हुआ है कि अगर एक रूपये डीजल का रेट बढ़ता है तो उसी हिसाब से 35 पैसे प्रति किमी भाड़ा बढ़ा दिया जाएगा. इसी प्रकार अगर एक रूपये कम होता है तो 35 पैसे भाड़ा प्रति किमी यूनियन कम करेगी.

वीडियो रिपोर्ट.

गौर रहे कि ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ़ में दस हजार से अधिक ट्रक हैं. प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में तैयार होने वाले उत्पादों को हिमाचल समेत अन्य राज्यों में यहां से ट्रक लेकर जाते हैं. ट्रक आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष विद्यारतन चौधरी ने बताया कि डीजल के दाम बढऩे से भाड़ा बढ़ा दिया है. वैट बढ़ाने की अधिसूचना जारी होने के बाद से डीजल के दाम एक रूपये 55 पैसे बढ़े है. दाम बढ़ने से ट्रक यूनियन के भाड़े में 35 पैसे पर किमी के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है.

इन शहरों का यह होगा नया भाड़ा
स्टेशन का नामवर्तमान रेट
जयपुर 18065
मुंबई 48845
मानेसर 14912
कोलकता 50770

ABOUT THE AUTHOR

...view details