सोलन:शुक्रवार से सोलन के ठोडो मैदान में एशिया की पहली राष्ट्रीय स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता शुरू हो गई. इस अंडर-13 हॉकी प्रतियोगिता 6 जोन भाग ले रहे हैं, जिनमे नॉर्थ, साउथ, सेंट्रल, वेस्ट, ईस्ट जोन शामिल है. इसके अलावा हिमाचल को अलग से एक जोन बनाया गया है. इस प्रतियोगिता में देश भर की 12 टीमें भाग ले रही, जिनमें 6 टीमें लड़कों की और 6 टीमें लड़कियों की शामिल रहेंगी. यह प्रतियोगिता ग्रासरूट हॉकी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट फेडरेशन आयोजित करा रहा है.
युवाओं को आना चाहिए आगे:इन दौरान हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बेटे ओलंपियन अशोक ध्यानचंद बतौर मुख्यातिथि इस प्रतियोगिता में पहुंचे. अशोक ध्यानचंद ने कहा कि ग्रासरूट पर हॉकी फेडरेशन हॉकी को बढ़ावा देने के लिए बेहतर काम कर रहा है. उन्हें भी इसमे आने का मौका मिला यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि देश के बच्चों को हॉकी खेलने के लिए आगे आना चाहिए और अपना जुनून डालना चाहिए ,ताकि अपना और देश का नाम रोशन किया जा सके.