हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने परिवार संग सुबाथू में खाए मोमोज, सुनील सिन्हा भी रहे मौजूद - Actor Ashish Vidyarthi in Kasauli latest news

बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आशीष विद्यार्थी इन दिनों हिमाचल की वादियों का लुत्फ उठा रहे है. आशीष प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र कसौली में अपना समय व्यतीत कर रहे है. बॉलीवुड फिल्मों के खलनायक आशीष विद्यार्थी सुबाथू में गोरखा फूड कॉर्नर के मोमोज के मुरीद होने लगे हैं. आशीष के आने की खबर मिलते ही उनके प्रशंसकों की वहां भीड़ लग गई.

अभिनेता आशीष विद्यार्थी
अभिनेता आशीष विद्यार्थी

By

Published : Nov 7, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Nov 7, 2020, 2:37 PM IST

कसौली/सोलन:बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आशीष विद्यार्थी इन दिनों हिमाचल की वादियों का लुत्फ उठा रहे है. आशीष प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र कसौली में अपना समय व्यतीत कर रहे है. इसके साथ ही वह सुबाथू में फूड कॉर्नर के व्यंजनों का स्वाद ले रहे है. बॉलीवुड फिल्मों के खलनायक आशीष विद्यार्थी सुबाथू में गोरखा फूड कॉर्नर के मोमोज के मुरीद होने लगे हैं.

आशीष देर रात एक बार फिर सुबाथू 14 जीटीसी के फूड कॉर्नर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सुबाथू में गोरखा फूड कॉर्नर में परिवार और मित्रों के साथ चाय की चुस्कियों के साथ मोमोज का स्वाद लिया. आशीष के आने की खबर मिलते ही उनके प्रशंसकों की वहां भीड़ लग गई. देर शाम जैसे आशीष सुबाथू पहुंचे उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों का वहां तांता लग गया.

वीडियो रिपोर्ट.

पढ़ें:मनाली में बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों की शूटिंग, स्थानीय कलाकारों को मिल रहा मौका

आपको बता दें कि आशीष विद्यार्थी इससे पहले भी सुबाथू के फूड कॉर्नर में मोमोज का स्वाद ले चुके हैं. प्रशंसकों ने आशीष के साथ सेल्फी लेना शुरू कर दिया. आशीष ने भी अपने चाहने वालों को नाराज नहीं किया. उन्होंने सेना के जवानों के साथ भी खूब सेल्फी लीं. उनके साथ माचिस फिल्म के प्रसिद्ध गीत चप्पा-चप्पा चरखा चले में किरदार निभा चुके सुनील सिन्हा भी मौजूद थे, लेकिन लोग उन्हें पहचान नहीं पाए.

आशीष विद्यार्थी ने बताया कि वह धर्मपुर-सुबाथू मार्ग पर अपने दोस्त सुनील सिन्हा के घर आए हैं. गोरखा फूड कॉर्नर के संचालक नवीन थापा ने बताया कि बॉलीवुड स्टार आशीष विद्यार्थी पहले भी उनके फूड कॉर्नर में आ चुके हैं. उन्होंने अपने परिवार के साथ चाय के बाद मोमोज का स्वाद पहले भी चखा है.

पढ़ें:कुल्लू के वेद को नागार्जुन की फिल्म 'वाइल्ड डॉग' में मिला रोल, पुलिस अफसर का निभाएंगे किरदार

Last Updated : Nov 7, 2020, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details