हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हादसों के बाद भी निजी स्कूल प्रबंधन बरत रहा लापरवाही, ARTO ने जब्त की चार स्कूल बसें - ईटीवी भारत

सोलन के एक निजी स्कूल की चार बसों को अधीक्षक एवं सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जब्त कर लिया है. बता दें कि यह बसें बिना फिटनेस और पासिंग के चलाई जा रही थी. इससे स्कूली बच्चे हर रोज अपनी जान को जोखिम में डालकर सफर कर रहे थे.

हादसों के बाद भी निजी स्कूल प्रबंधन बरत रहा लापरवाही

By

Published : Aug 1, 2019, 6:37 PM IST

सोलन: प्रदेश में हादसों के बाद हो हल्ला तो होता है, लेकिन दुर्घटनाओं से सबक नहीं लिया जा रहा. ऐसा ही मामला सोलन में देखने को मिला. निजी स्कूल की बसें नियमों को ताक पर रख कर सड़कों पर दौड़ रही है. हर दिन सैकड़ों बच्चे इन बसों में सफर करते है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा को दरकिनार कर न तो बसों की पासिंग करवाई है और न ही बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट और रेजिस्ट्रेशन है.

नियमों को दरकिनार करने के लिए इन बसों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. एआरटीओ सोलन ने कार्रवाई करते हुए बसों को जब्त कर लिया है.
बता दें कि स्कूल के खिलाफ यह कार्रवाई गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे की गई. जब्त किए गए वाहनों में दो बड़ी बसें, एक छोटी बस (एप्लाईड फॉर नंबर) और एक प्राइवेट जीप हैं.

यह सभी वाहन बिना पासिंग, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन व टैक्स के कई सालों से चल रहे थे. इससे एक तरफ सरकार को टैक्स का लाखों का चूना लग रहा था. वहीं बच्चों की जान को खतरे में डालकर सफर करवाया जा रहा था. बता दें कि इन सभी बसों को एचआरटीसी वर्कशॉप के यार्ड में खड़ा किया गया हैं.

ARTO ने जब्त की चार स्कूल बसें

एआरटीओ सोलन नरेश वर्मा ने बताया कि उन्हें स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए स्कूल की चार बसों को जब्त किया गया है. यह सभी बसें बिना दस्तावेजों के चल रही थी.

ये भी पढ़ें: खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर कैमरे की नजर, रिज पर लगी स्क्रीन पर दिखाएगी वीडियो.
साथ ही नरेश वर्मा ने कहा कि स्कूली छात्रों की जिंदगी के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए सरकार भी पूरी तरह से गंभीर है. इसके अलावा आगामी समय में भी इस तरह कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: सड़क से गिरकर झाड़ियों में फंसा व्यक्ति, पुलिस व अग्निशमन टीम ने बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details