सोलन: प्रदेश में हादसों के बाद हो हल्ला तो होता है, लेकिन दुर्घटनाओं से सबक नहीं लिया जा रहा. ऐसा ही मामला सोलन में देखने को मिला. निजी स्कूल की बसें नियमों को ताक पर रख कर सड़कों पर दौड़ रही है. हर दिन सैकड़ों बच्चे इन बसों में सफर करते है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा को दरकिनार कर न तो बसों की पासिंग करवाई है और न ही बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट और रेजिस्ट्रेशन है.
नियमों को दरकिनार करने के लिए इन बसों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. एआरटीओ सोलन ने कार्रवाई करते हुए बसों को जब्त कर लिया है.
बता दें कि स्कूल के खिलाफ यह कार्रवाई गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे की गई. जब्त किए गए वाहनों में दो बड़ी बसें, एक छोटी बस (एप्लाईड फॉर नंबर) और एक प्राइवेट जीप हैं.
यह सभी वाहन बिना पासिंग, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन व टैक्स के कई सालों से चल रहे थे. इससे एक तरफ सरकार को टैक्स का लाखों का चूना लग रहा था. वहीं बच्चों की जान को खतरे में डालकर सफर करवाया जा रहा था. बता दें कि इन सभी बसों को एचआरटीसी वर्कशॉप के यार्ड में खड़ा किया गया हैं.