हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के लाल ने देश की सेवा करते हुए दी शहादत,  आज होगा अंतिम संस्कार - Solan news

कुपवाड़ा में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. सोलन जिला के जवान भीम पुन का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पैतृक गांव में किया जाएगा

शहीद राहुल पुन

By

Published : Nov 7, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 2:36 PM IST

सोलन: भारतीय सेना के जवान भीम बहादुर पुन श्रीनगर में देश सेवा करते हुए शहीद हो गए. भीम बहादुर पुन सोलन जिला के सुबाथू के रहने वाले थे और इन दिनों श्रीनगर में राष्ट्रीय राइफल (आरआर) में तैनात थे. बीते बुधवार को इस अप्रिय घटना की सूचना जब उनके पैतृक गांव नया नगर में पहुंची तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

जानकारी के अनुसार, भीम पुन और उनके एक साथी क्यूआरटी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर थे. इसी दौरान लो विजिबिलिटी के कारण गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में दो सैनिक शहीद हो गए. फिलहाल श्रीनगर में मौसम खराब होने के कारण जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा.

बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को हेलीकॉप्टर से जवान का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ पहुंचाया गया. वहीं, सेना के जवानों ने भी शोक संतप्त परिवार के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. गुरुवार सुबह से ही शहीद के घर लोग सांत्वना देने के लिए आ रहे हैं. भीम पुन अपनी माता-पिता की इकलौती संतान थे. उन्हें बचपन से ही देश सेवा करने का जुनून था. भीम पुन चार साल पहुले ही गोरखा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे. वहीं, सैनिक के शहादत पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्रियों व अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

Last Updated : Nov 8, 2019, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details