हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को शीघ्र मिलेगा केसीसी योजना का लाभ, प्रशासन शनिवार से 15 दिनों तक चलाएगा जागरूकता अभियान - अतिरिक्त जिला उपायुक्त विवेक चंदेल

सोलन में अतिरिक्त जिला उपायुक्त विवेक चंदेल ने किसानों को मिलने वाली केसीसी योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों को जल्द ही केसीसी योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

farmers will get benefit of KCC scheme in solan district
किसानों को शीघ्र मिलेगा केसीसी योजना का लाभ

By

Published : Feb 7, 2020, 9:20 PM IST

सोलन: जिला सोलन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान अतिरिक्त जिला उपायुक्त विवेक चंदेल ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को केसीसी योजना के अंतर्गत कवर करने के लिए बैंकों के माध्यम से 8 फरवरी 2020 से 15 दिनों के स्पेशल ड्राइव करने का निर्णय लिया गया है.

उपायुक्त ने कहा कि पीएम किसान के लाभार्थियों से अनुरोध है कि वह बैंक में जाकर रियायती दरों पर मिलने वाली संस्थागत ऋण सुविधा का लाभ उठाएं. निष्क्रिय केसीसी खाता धारक भी इस दौरान इस सुविधा को सक्रिय करने और ऋण सुविधा को बढ़ाने के लिए संपर्क कर सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

उपायुक्त विवेक चंदेल ने बताया कि आरबीआई के निर्देशानुसार 1.60 लाख तक का ऋण बिना किसी प्रतिभूति के दिया जाना है, ऐसे खाताधारक जिनकी सीमा 1.60 लाख और इससे कम है उनकी ऋण स्वीकृति तुरंत की जाएगी. वह इससे ऊपर के आवेदनकर्ताओं को तय अवधि में सैद्धांतिक मंजूरी दी जाएगी जो बाकी औपचारिकताओं के पूरा होने पर की जाएगी.

उपायुक्त ने कहा कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए एक सरल प्रारूप तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से बैंकों द्वारा 14 दिनों के भीतर ऋण सीमा को स्वीकृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: डीएलएड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित, बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details