हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Arki Assembly Seat Result: अर्की सीट पर कांग्रेस के संजय अवस्थी जीते, यहां देखें किसे मिले कितने मत - Congress Sanjay Awasthy won

जिले की अर्की सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के संजय अवस्थी जीत चुके हैं. संजय अवस्थी को कुल 29804 वोट मिले हैं. (Arki Assembly Seat Result 2022) (Votes Counting in Solan Assembly Seat 2022) (Himachal Election 2022) (Congress Sanjay Awasthy won)

Arki Assembly Seat Result
अर्की सीट पर कांग्रेस के संजय अवस्थी जीते

By

Published : Dec 8, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 3:32 PM IST

अर्की/सोलन:जिले की अर्की सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के संजय अवस्थी जीत चुके हैं. जो पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. पहले राउंड में उन्हें 3241, दूसरे में 3148, तीसरे में 3961, चौथे में 3641, पांचवें में 3295, छठे में 2654, सातवें में 3071, आठवें में 2284, नौवें में 2648, दसवें में 1737 और 11वें में 124 वोट मिले हैं. संजय अवस्थी को कुल 29804 वोट मिले हैं. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी समर में कूदे राजेंद्र ठाकुर ने उन्हें कांटे की टक्कर दी. उन्हें कुल 25547 वोट मिले हैं. भाजपा के प्रत्याशी गोविंद राम शर्मा को कुल 1335 वोट पड़े हैं.(Congress Sanjay Awasthy won)

2017 के परिणाम- अर्की सीट से स्व. वीरभद्र सिंह ने 2017 में जीत हासिल की थी. वहीं, उनके निधन के बाद 2021 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के संजय अवस्थी इस सीट से जीते थे.

बता दें कि अर्की विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा था. यहां पर कांग्रेस-भाजपा और आम आदमी पार्टी ने ब्राह्मण उम्मीदवारों को मैदान में उतारे थे. भाजपा ने यहां से पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा को टिकट दिया था. तो कांग्रेस ने निवर्तमान विधायक संजय अवस्थी को चुनावी दंगल में उतारा था. जबकि आम आदमी पार्टी ने जीत राम शर्मा को मैदान में उतारा. वहीं, राजेंद्र ठाकुर निर्दलीय चुनावी समर में कूदे, वे पहले कांग्रेस में थे. (Arki assembly seat) (Himachal Pradesh elections result 2022) (Voting in Arki assembly Seat)

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी- संजय अवस्थी अर्की विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक हैं. अर्की विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी 3277 मतों से जीते थे. संजय अवस्थी 57 वर्ष के हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बीए की है. इनके पास 87 लाख 68 हजार 302.44 चल संपत्ति है. वहीं, उनके पास 1 करोड़ 5 लाख 76 लाख 218 की अचल संपत्ति है.

कौन हैं भाजपा प्रत्याशी गोविंद राम शर्मा-2007 और 2012 में भाजपा के विधायक रहे गोविंद राम शर्मा पर भरोसा जताया है. गोविंद राम शर्मा 66 वर्ष के हैं. गोविंद राम शर्मा ने मैट्रिक पास की हुई है. उनके पास 1 करोड़ 15 लाख 54 हजार 300 की अचल संपत्ति है और चल संपत्ति 47 लाख 41 हजार 323 है.

कौन हैं निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र ठाकुर-राजेंद्र ठाकुर अर्की विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वह पहले कांग्रेस के नेता थे. राजेंद्र ठाकुर 53 वर्ष के हैं. इनके पास 12 लाख 47 हजार 861 चल संपत्ति है. वहीं, 3 करोड़ 42 लाख 37 लाख 295 की अचल संपत्ति है.

Last Updated : Dec 8, 2022, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details