हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Arki assembly seat: अर्की में मुकाबला त्रिकोणीय, क्या निर्दलीय राजेंद्र ठाकुर बिगाड़ेंगे चुनावी समीकरण?

हिमाचल में 14वीं विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. अब 8 दिसंबर को नजीते आने हैं. अर्की विधानसभा सीट की बात करें तो यहां इस बार 75.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस सीट कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी, भाजपा से गोविंद राम शर्मा और राजेंद्र ठाकुर निर्दलीय चुनावी समर में कूदे हैं. (Arki assembly seat) (Himachal Pradesh elections result 2022) (Voting in Arki assembly Seat)

Himachal Pradesh elections result 2022
अर्की में मुकाबला त्रिकोणीय

By

Published : Nov 16, 2022, 2:44 PM IST

अर्की/सोलन:सोलन जिले की अर्की विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है. यहां पर कांग्रेस-भाजपा और आम आदमी पार्टी ने ब्राह्मण उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. भाजपा ने यहां से पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने निवर्तमान विधायक संजय अवस्थी को चुनावी दंगल में उतारा है. जबकि आम आदमी पार्टी ने जीत राम शर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं, राजेंद्र ठाकुर निर्दलीय चुनावी समर में कूदे हैं, जो चुनावी समीकरण को बदल सकते हैं. वे पहले कांग्रेस में थे. (Arki assembly seat) (Himachal Pradesh elections result 2022) (Voting in Arki assembly Seat)

कौन हैं भाजपा प्रत्याशी गोविंद राम शर्मा-2007 और 2012 में भाजपा के विधायक रहे गोविंद राम शर्मा पर भरोसा जताया है. गोविंद राम शर्मा 66 वर्ष के हैं. गोविंद राम शर्मा ने मैट्रिक पास की हुई है. उनके पास 1 करोड़ 15 लाख 54 हजार 300 की अचल संपत्ति है और चल संपत्ति 47 लाख 41 हजार 323 है.

कौन है कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी- संजय अवस्थी अर्की विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक हैं. अर्की विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी 3277 मतों से जीते थे. संजय अवस्थी 57 वर्ष के हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बीए की है. इनके पास 87 लाख 68 हजार 302.44 चल संपत्ति है. वहीं, उनके पास 1 करोड़ 5 लाख 76 लाख 218 की अचल संपत्ति है.

कौन हैं निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र ठाकुर-राजेंद्र ठाकुर अर्की विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वह पहले कांग्रेस के नेता थे. राजेंद्र ठाकुर 53 वर्ष के हैं. इनके पास 12 लाख 47 हजार 861 चल संपत्ति है. वहीं, 3 करोड़ 42 लाख 37 लाख 295 की अचल संपत्ति है.

ये थे अर्की से जनता के मुद्दे- 2022 के विधानसभा चुनावों में बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा पूरी तरह से गुंजा. अर्की से जनता महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी खूब बोली. क्षेत्र में अन्य समस्याओं की बात की जाए तो सड़कों की खस्ता हाल को लेकर भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं, क्षेत्र की जनता बंदरों के आतंक और बेसहारा पशुओं से भी परेशान है.

इनकी हुई अर्की विधानसभा में जनसभा-हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह ने जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के हक में जनसभा को संबोधित किया था.

अर्की विधानसभा सीट पर अब तक ये रहे हैं विधायक- अर्की विधानसभा सीट पर साल 1972 में हीरा सिंह पाल लोकराज पार्टी से यहां विधायक रहे. 1977 में जनता पार्टी के नगीन चन्द्र पाल विधायक बने. 1982 में फिर नगीन चन्द्र पाल अर्की के विधायक बने, लेकिन इस बार भाजपा की टिकट पर जीत हासिल की थी. साल 1985 में कांग्रेस के प्रत्याशी हीरा सिंह पाल ने अर्की की सीट पर जीत हासिल की.

1990 में फिर नगीन चन्द्र पाल ने भाजपा की टिकट पर यहां चुनाव जीता. उसके बाद अर्की विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने 1993, 1998 और 2003 में अपनी हैट्रिक लगाई और यहां पर धर्मपाल ठाकुर लगातार तीन बार विधायक रहे. उसके बाद 2007 और 2012 में भाजपा के गोविंद शर्मा ने यहां पर दो बार चुनाव जीता. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में गोविंद शर्मा का टिकट कटा और भाजपा ने नए चेहरे रत्न सिंह पाल को चुनावी मैदान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के सामने उतारा, जिसमें भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के निधन के बाद 2021 में उपचुनाव हुआ, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी ने जीत हासिल की. (Arki assembly seat political equation)

साल 2007 में हुए चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की. इस दौरान भाजपा के गोविंद शर्मा ने कांग्रेस के धर्मपाल ठाकुर को 6,687 वोटों से हराया. साल 2012 में फिर गोविंद शर्मा भाजपा की टिकट से जीते और उन्होंने इस बार कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे संजय अवस्थी को 2075 वोटो से हराया. 2017 में भाजपा ने टिकट में बदलाव किया और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के खिलाफ रत्न सिंह पाल को टिकट दी, लेकिन रत्न पाल को इस दौरान 6,051 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. 2021 में वीरभद्र सिंह के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें कांग्रेस के संजय अवस्थी ने भाजपा के रत्न पाल को 3,219 वोटों से हराया.

अर्की विधानसभा क्षेत्र में ठाकुरों व ब्रह्मणों का दबदबा:अनारक्षित सीट होने के कारण अर्की विधानसभा क्षेत्र में अब तक हुए चुनाव में ठाकुरों और ब्रह्मणों का ही दबदबा रहा है. वर्ष 1967 से लेकर 2021 तक हुए विधानसभा चुनाव में 10 बार ठाकुर विधायक बना, जबकि 3 बार ब्रह्मण नेता विधायक बना. इनमें तीन बार हीरा सिंह पाल, तीन बार नगीन चंद्र पाल, तीन बार धर्मपाल ठाकुर, दो बार गोविंद राम शर्मा, एक बार वीरभद्र सिंह और एक बार संजय अवस्थी अर्की से विधायक बने. (himachal assembly election 2022 result) (Himachal Pradesh elections result 2022) (Himachal Pradesh poll result) (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

ये भी पढ़ें:Shimla Urban Seat: क्या चौथी बार खिल पाएगा शिमला में कमल, भाजपा के सामने जीत बरकरार रखने की चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details