सोलन: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो चुका है. एक ओर जहां बागवानों को स्कैब जैसी बीमारी जकड़ रही है. दूसरी ओर नेपाली लेबर की व्यवस्था का जिम्मा भी बागवानों के कंधों पर है. सोलन सब्जी मंडी में लगातार सेब की आवक पहुंच रही है. इन दिनों सोलन सब्जी मंडी में प्रदेश के निचले हिस्सों करसोग इलाके की अर्ली वैरायटी का सेब मंडी में पहुंच रहा है, जहां बागवानों को इसके अच्छे दाम मिल रहे हैं.
कोरोना के चलते मंडी में सुरक्षा का रखा जा रहा पूरा ध्यान
वहीं, कोरोना से सुरक्षा के लिए सब्जी मंडी में पुलिस और स्वास्थ्य सुरक्षाकर्मियों को भी लगाया गया है, ताकि बाहर से आने वाले आढ़ती और लदानियों के टेस्ट कर ही उन्हें मंडी में प्रवेश करवाया जाए. लेकिन इन दिनों आढ़तियों को बागवानों के कच्चा सेब मंडियों में भेजने पर सेब का व्यापार करने में समस्याएं आ रही हैं.
कच्चे सेब की आवक ने आढ़तियों की बढ़ाई चिंता
सोलन सब्जी मंडी में सेब का कारोबार कर रहे आढ़ती राजीव रांटा, यशपाल और पप्पी का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते भी बागवानों को सेब के इस बार अच्छे दाम मिल रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले किसानों को इस बार सेब की पेटियों के 600 से 2800 तक और अच्छी वैरायटी के सेबों के 3000 तक रेट मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान बागवान जल्दबाजी में कच्चा सेब मंडी में भेज रहे हैं. ऐसे में अगर आगे भी बागवान इस तरह से जल्दबाजी करते रहे तो इसका असर सेब के दामों पर पड़ सकता है. उनका कहना है कि उन्हें बागवानों को सेब की अच्छी कीमत देने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन बागवान भी उन्हें अच्छी वैरायटी का पका हुआ सेब दें, ताकि सेब के दामों पर इसका असर ना पड़े.
पिछले साल के मुकाबले इस बार बागवानों को अच्छे मिल रहे दाम
सोलन सब्जी मंडी के सचिव रविंद्र शर्मा ने कहा कि इस बार पिछले साल के मुकाबले से बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिल रहे हैं. इन दिनों प्रदेश के निचले हिस्सों से टाइडमैन, छोटा रॉयल और रेड जोन सेब की किस्मों के बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमूमन 600 से 2800 रुपये तक सेब की पेटी का बागवानों को दाम मिल रहा है.
वहीं, रॉयल की अगर अच्छी वैरायटी की बात की जाए तो 3000 तक भी बागवानों को इसके दाम मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक सब्जी मंडी में कुल 10000 बॉक्स सेब के आ चुके हैं, जोकि सोलन सब्जी मंडी और परमाणु सब्जी मंडी को मिलाकर आए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल सोलन सब्जी मंडी में सेब का कुल कारोबार डेढ़ अरब का हुआ था. वहीं, इस बार 2 अरब तक ये आंकड़ा जा सकता है.