हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेब सीजन की शरुआत, सोलन मंडी में पहुंची रेड जून और टाइडमैन वैरायटी - ईटीवी भारत

प्रदेश में सेब सीजन की शुरुआत हो गई है. शनिवार को सोलन मंडी में सेब की 204 पेट्टियां पहुंचीं. सोलन मंडी में सेब का भाव अभी तक अधिकतम1000 रुपये प्रति पेटी मिला.

हिमाचल में सेब सीजन की शुरुआत

By

Published : Jul 6, 2019, 10:11 PM IST

सोलन :प्रदेश में सेब सीजन की शुरुआत हो गई है. शनिवार को सोलन मंडी में सेब की 204 पेट्टियां पहुंचीं. सोलन मंडी में सेब का भाव अभी तक अधिकतम 1000 रुपये प्रति पेटी मिला. सेब की ये पहली सप्लाई कुल्लू जिला के निचले क्षेत्रों व करसोग से आई है. इसमें रेड जून वैरायटी की 28 पेट्टियां पहुंची. वहीं, शनिवार को टाइडमैन वैरायटी की 89 पेटियां मंडी में पहुंची.

अभी प्रदेश के अन्य निचले हिस्सों कुल्लू, चौपाल, करसोग, कुमारसैन, सिरमौर के कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों का सेब मंडी में बिक्री के लिए आएगा, जिसके बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों से सेब की फसल मंडी आना शुरू होगी.

सेब मंडी ना बनने से आ रही है दिक्कतें
सोलन में सेब मंडी बीते साल भी खुले स्थान पर शेड बनाकर तैयार की गई थी. हालांकि यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सेब मंडी भवन का शिलान्यास किया था, लेकिन अभी तक भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. सेब सीजन के बाद ये मंडी डंपिंग साइट के रूप में तबदील हो जाती है. अब फिर से यहां मिट्टी को समतल बनाकर शैड बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही आवश्यकतानुसार मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

ई-नाम के तहत बेचें उत्पाद
मंडी समिति के सचिव प्रकाश कश्यप ने बताया कि सोलन मंडी में इस सीजन की सेब की पहली सप्लाई शुक्रवार को पहुंची. इस दौरान 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक बागवानों को प्रति पेटी दाम मिले. उन्होंने मंडी में आने वाले किसानों व बागवानों से अपील है कि अपने उत्पाद ई-नाम के तहत बेचें.इसके तहत बागवानों को अपने माल की पेमेंट उसी दिन खाते में डाली जा रही है. ई-नाम के तहत बागवानों को एक बार पंजीकरण करवाना होता है, जिसके लिए आधार कार्ड और बैंक खाते की जरूरत पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details