सोलन:प्रदेश में कर्फ्यू लागू होने के बाद कालका-शिमला NH-5 पर दौड़ रही गाड़ियों को रोककर धर्मपुर पुलिस ने कार्रवाई की है. यह गाड़ियां बुधवार को 12 बजे के बाद हाईवे पर दौड़ रही थीं. इस दौरान इन गाड़ियों को धर्मपुर बाजार में पुलिस द्वारा लगाए गए नाके पर रोककर पूछताछ की गई. वहीं, कई वाहनों को वापस भेजा जा रहा है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगने के बाद घरों से बाहर निकल रहे लोगों को भी पुलिस ने घर भेज रही है. थाना प्रभारी धर्मपुर दयाराम ठाकुर ने बताया कि हाईवे से कर्फ्यू के बाद गुजर रहे वाहनों के चालकों से पता लगाया जा रहा है कि वह कहां से और किस कार्य के लिए जा रहे हैं. इसके अलावा पुलिस टीम हाईवे पर लगातार गश्त कर रही है.
पुलिस के जवान लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों तक हर प्रकार की जानकारी दे रहे हैं. हाईवे धर्मपुर पुलिस द्वारा कुमारहट्टी बाजार, जाबली में भी नाका लगाया हुआ है और हाईवे पर चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. धर्मपुर के साथ लगते गांव में भी जाकर पुलिस गश्त कर रही है.