हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फोन कॉल पर ही अनुराग ने रैली को किया संबोधित, खराब मौसम के चलते कसौली में नहीं उतरा हेलीकॉप्टर - भाजपा प्रत्याशी राजीव सैजल

खराब मौसम के चलते केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर वीरवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में रैली के लिए नहीं पहुंच पाए. लेकिन अंत में फोन कॉल के माध्यम से ही अनुराग ठाकुर ने कसौली में जनसभा को संबोधित (Anurag Thakur addressed Kasauli rally on phone) किया. इस दौरान उन्होंने राजीव सैजल के पक्ष में 12 नवंबर को होने वाले मतदान में लोगों से वोट करने की अपील की. पढे़ं पूरी खबर...

फोन कॉल पर ही अनुराग ने रैली को किया संबोधित
फोन कॉल पर ही अनुराग ने रैली को किया संबोधित

By

Published : Nov 10, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 5:59 PM IST

सोलन:केंद्रीय खेल मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक अनुराग ठाकुर वीरवार को कौसली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा प्रत्याशी राजीव सैजल के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए आने वाले थे. लेकिन धुंध होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर कसौली में नहीं उतर पाया. कई बार कोशिश भी की गई, लेकिन अंत में फोन कॉल के माध्यम से ही अनुराग ठाकुर ने कसौली में जनसभा को संबोधित (Anurag Thakur addressed Kasauli rally on phone) किया.

इस दौरान उन्होंने राजीव सैजल के पक्ष में 12 नवंबर को होने वाले मतदान में लोगों से वोट करने की अपील की. अनुराग ठाकुर ने फोन कॉल के माध्यम से जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले जनता से माफी मांगी और कहा कि वे उनके बीच आना चाहते थे, लेकिन खराब मौसम के चलते नहीं पहुंच. उन्होंने कहा कि जैसे ही राजीव सैजल जीतेंगे तो वे जीत के जशन में जरूर आएंगे. (Himachal election 2022)(BJP Candidate from kasaului).

फोन कॉल पर ही अनुराग ने रैली को किया संबोधित.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 15 सालों से राजीव सैजल जनता के बीच रहे हैं और इस बार भी जीत का चौका लगाने के लिए कसौली की जनता को उनका साथ देना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जितना विकास हिमाचल प्रदेश में किया है, उसी तर्ज पर स्वास्थ्य मंत्री ने भी अपने हलके में विकास को आगे बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा के सुलह में विपक्ष पर बरसे अमित शाह, बोले- कांग्रेस सरकार में घोटाले का रहा बोलबाला

Last Updated : Nov 10, 2022, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details