अर्कीःअर्की नगर निकाय चुनावों में चुने गए जन प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई. जिला सोलन के एसडीएम अर्की के ऑफिस में नगर पंचायत अर्की के नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. साधे ढंग से हुए इस समारोह में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने सभी सात सदस्यों को शपथ दिलवाई.
अनुज गुप्ता अध्यक्ष और हेमेंद्र गुप्ता बने उपाध्यक्ष
इसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ. इसमें सर्वसम्मति से कांग्रेस समर्थित अनुज गुप्ता को अध्यक्ष और हेमेंद्र गुप्ता को उपाध्यक्ष चुन लिया गया. एसडीएम विकास शुक्ला ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलावाई. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद ग्रहण करने के लिए पार्षदों के साथ नगर पंचायत अर्की कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला.