अर्कीःहिमाचल प्रदेश में नगर निकाय चुनाव समाप्त हो चुके हैं. नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी अपने-अपने समर्थित उम्मीदवारों को बहुमत मिलने के दावे कर रही है. जिला सोलन में भी कांग्रेस अच्छे प्रदर्शन का दावा कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के झूठ से परेशान होकर अब जनता कांग्रेस का साथ चाहती है.
पांच सीटों पर कांग्रेस ने लहराया परचम
नतीजे कुछ भी हों लेकिन, जिला सोलन की अर्की नगर पंचायत में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों को हराकर एक बार फिर अर्की नगर पंचायत पर अपना कब्जा जमाया है. प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि अर्की नगर पंचायत में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की जीत हुई और सात में से पांच सीट पर कांग्रेस ने परचम लहराया है.
अनुज गुप्ता अध्यक्ष और हेमेंद्र गुप्ता होंगे उपाध्यक्ष
चुनाव प्रभारी सतीश कश्यप की अध्यक्षता में पांचों विजयी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से वार्ड नं 4 से विजयी हुए अनुज गुप्ता को अध्यक्ष और वार्ड नं 5 से विजयी हुए हेमेंद्र गुप्ता को उपाध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी विजयी उम्मीदवार शपथ लेंगे और अपना कार्यभार संभालेंगे.
नगर पंचायत में 7 में से 5 बार कांग्रेस का अध्यक्ष
नगर पंचायत अर्की में अब तक अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का बोलबाला रहा है. साल 1995 से लेकर अब तक नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस ही रही है. इसमें 7 में से 5 बार कांग्रेस के अध्यक्षों ने ही कब्जा किया है. सिर्फ दो बार ही बीजेपी के अध्यक्ष कुर्सी पर बैठ पाए हैं. अब कांग्रेस ने फिर से जीतकर अर्की नगर पंचायत की अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया है.