सोलन:प्रदेश में बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों के आगमन के साथ ही कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिला सोलन में बीते दिनों यूपी से लौटी महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी और अब उसके बेटे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. महिला का बेटा पहले से ही ईएसआई काठा में उपचाराधीन है.
सोलन में कोरोना का नया मामला, संक्रमित महिला के बेटे की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव - corona virus infection
सोलन में यूपी लौटी महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. महिला के बाद उसका बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ एनके गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है. जिला में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ एनके गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से महिला के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है. संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई भी की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करने के साथ ही वायरस से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है.
सोलन स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जिला के 238 लोगों के कोरोना के जांच के सैंपल इकट्ठा किए गए थे और 234 लोगों की रिपोर्ट भी जारी की गई थी. इसमें से 4 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है जबकि 233 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और 1 व्यक्ति की रिपोर्ट में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टी हुई है. इसके साथ ही सोलन में कोरोना की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.