सोलन:हिमाचल प्रदेश में एसीसी और अंबुजा सीमेंट प्लांट द्वारा दो फैक्ट्री बंद करने को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है. इसको लेकर सरकार के आदेशों के बाद शनिवार को डीसी कार्यालय सोलन में अंबुजा सीमेंट प्लांट के अधिकारियों और दाड़लाघाट प्लांट में लगे ट्रक ऑपरेटरों की एक बैठक की गई जो बेनतीजन रही. बैठक डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी की अध्यक्षता में हुई. ट्रक ऑपरेटर जहां वर्तमान रेट पर ही कंपनी के साथ काम करने की बात कर रहे थे. तो वहीं, दूसरी तरफ कंपनी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. (Truck Operators Darlaghat Meeting in Solan) (Cement Plant Officials and Truck Operators Meeting)
सोलन डिस्ट्रिक्ट ट्रक ऑपरेटर के उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता ने कहा कि आज डीसी कार्यालय में बैठक आयोजन अंबुजा सीमेंट प्लांट के अधिकारियों और ट्रक ऑपरेटरों के साथ किया गया था, लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही है. ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि वर्तमान रेट 10.58 रुपए के हिसाब से प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल रेट दिया जाए, लेकिन कंपनी इसे चेंज करके 6 रुपए का फॉर्मूला लेकर आई है, जो कि जायज नहीं है. ऐसे में वर्तमान रेट पर ही ट्रक चलाकर 31 मार्च 2023 तक अन्य मुद्दों पर बातचीत करने के लिए कंपनी को ऑफर सौंप रहे हैं, लेकिन कंपनी इसे मानने के लिए तैयार नहीं है.