अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद विवाद को लेकर डीसी ऑफिस में बैठक. सोलन:हिमाचल प्रदेश में सीमेंट विवाद फिलहाल सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है. बुधवार को सोलन डीसी ऑफिस में सीमेंट विवाद को सुलझाने के लिए हुई तीसरी बैठक में भी फैक्ट्री खोलने को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. बैठक में इतना जरूर तय हुआ कि अब ट्रक ऑपरेटर और कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों की एक कमेटी बनेगी. दोनों पक्ष अपने सदस्यों की लिस्ट वीरवार को अर्की के एसडीएम केशव राम को देंगें.
कमेटी के सदस्य अब इस विवाद को सुलझाने के लिए फिर से मीटिंग करेंगे. दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक में निकले निर्णय की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी. बताया जा रहा है कि आठ ट्रांसपोर्ट यूनियन के तीन-तीन पदाधिकारी, कंपनी प्रबंधक और एसडीएम अर्की मौजूद रहेंगे. एसडीएम अर्की केश्वराम कोहली दोनों पक्षों में सहमति के लिए मंथन करेंगे. यह बैठक आगामी दिनों में आयोजित होगी.
अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद विवाद को लेकर डीसी ऑफिस में बैठक. वहीं, ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता ने कहा कि आज डीसी कार्यालय में बैठक आयोजन अंबुजा सीमेंट प्लांट के अधिकारियों और ट्रक ऑपरेटरों के साथ किया गया था, लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही. ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि वर्तमान रेट रुपये 10.58 के हिसाब से प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल रेट दिया जाए, लेकिन कंपनी इसे चेंज करके ₹6 का फॉर्मूला लेकर आई है, जो कि जायज नहीं है. वहीं, उन्होंने बताया कि मालभाड़े को लेकर चर्चा की जाएगी. जो भी निर्णय आएगा वह ट्रक ऑपरेटरों के हित में होगा.
उधर, उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने कहा कि दूसरी बड़ी बैठक हुई है. जिसमें दाड़लाघाट में मामले को सुलझाने को सुलझाने की बात हुई है. एक कमेटी बनाई गई है. इसके लिए कंपनी और ट्रक ऑपरेटर अपने नाम देंगे. इसके बाद कल तक बैठक होगी. कंपनी भी यही चाह रही है कि बैठक करके मामले को सुलझाया जा सके. (acc cement plant bharmana) (cement price issue hp) (Ambuja Cement Plant closure dispute)
ये भी पढ़ें-कुल्लू: बुरे सपनों के कारण नहीं आ रही थी नींद तो 11वीं के छात्र ने की खुदकुशी