सोलन:हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरमाणा स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट के पिछले कल बंद होने के बाद आज सोलन जिले के दालड़ाघाट में स्थित अंबुजा सीमेंट प्लांट भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. गौरतलब है कि एसीसी और अंबुजा सीमेंट दोनों ही अडाणी समूह की कंपनियां है. सीमेंट कंपनी प्रबंधन के मुताबिक माल ढुलाई की लागत अधिक होने की वजह से कंपनी को नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए कंपनी ने ये आदेश जारी किए हैं. (ambuja cement plant closed in solan )
ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन से ढुलाई दाम कम करने को कहा था-दरअसलअंबुजा सीमेंट प्लांट दालड़ाघाट की ओर से ट्रक ऑपरेटर्स को लिखित में माल ढुलाई के दाम करने के लिए कहा गया था. कंपनी की ओर से परिवहन लागत अधिक होने से नुकसान का हवाला दिया गया था और इसे ना मानने पर प्लांट बंद करने की बात कही थी. लेकिन ट्रक ऑपरेटर्स की तरफ से इसे नहीं माना गया. जिसके बाद कंपनी ने ये फैसला लिया है. (adani shuts down acc cement unit) (Ambuja Cement Plant Solan)
डीसी सोलन को दी गई जानकारी:जानकारी के अनुसार वर्तमान में अंबुजा सीमेंट कंपनी की ओर से प्रति किलोमीटर की ढुलाई का दाम ₹10 प्रति टन दिया जा रहा है. कंपनी ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि वह इसे ₹6 किया जाए. इसे ना मानने के बाद कंपनी प्रबंधन ने कर्मचारियों को फोन के माध्यम से आज से काम पर नहीं आने को कहा है. अंबुजा सीमेंट कंपनी ने इस बारे में डीसी सोलन को भी सूचना दी है. सभी ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन को भी इस संबंध में सूचना दी जा चुकी है. (Ambuja cement Plant shuts down in Solan)