सोलन:विधानसभा चुनाव 2022 के चलते पीएम मोदी आज हिमाचल दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी सुंदरनगर में रैली को संबोधित करने के बाद दोपहर 3 बजे बाद सोलन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नेपाल के राजदूत भी जनसभा में मौजूद रहेंगे. (PM Modi Himachal visit today) (PM Modi rally in Solan)
निजी रेस्टोरेंट की लॉबी से देखेंगे जनसभा: जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की सोलन में होने वाली चुनावी रैली में तीन देशों के राजदूत स्टेज या रैली स्थल पर नहीं बैठेंगे. निजी रेस्टोरेंट की लॉबी में बैठकर राजदूत चुनावी जनसभा को देखेंगे. भाजपा और प्रशासन ने इनके लिए रैली स्थल के सामने एक निजी रेस्टोरेंट में व्यवस्था की है. जहां से वे लोग चुनावी जनसभा को सुनेंगे और जानेंगे कि किस तरह हिमाचल में चुनावी माहौल होता है.