हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ में झोलाछाप डॉक्टर का भंडाफोड़, भारी मात्रा में एलोपैथी दवाइयां बरामद - झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापेमारी

राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण और पुलिस ने नालागढ़ के मंझौली में एक झोलाछाप डॉक्टर का भंडाफोड़ किया है. आरोपी के खिलाफ ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही फर्जी क्लीनिक को बंद करवा दिया गया है. छापेमारी के दौरान क्लीनिक से 23 तरह की ऐलोपैथी दवाइयां भी बरामद की गई.

raid in fake clinics in nalagarh
नालागढ़ में झोलाछाप डॉक्टर का भंडाफोड़.

By

Published : Apr 28, 2020, 5:02 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 5:19 PM IST

सोलन: जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत मंझौली में राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक झोलाछाप डॉक्टर का भंडाफोड़ किया है. प्राधिकरण और पुलिस की टीम ने बीते तीन दिनों में दो झोलाछाप डॉक्टरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. छापेमारी के दौरान क्लीनिक से भारी मात्रा में दवाइयां भी बरामद की गई.

जानकारी के मुताबिक राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण व पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नालागढ़ के मंझौली स्थित एक क्लीनिक में दबिश दी और झोलाछाप डॉक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी लुटन विश्वास कालका निवासी है, जिसने कुछ दिन पहले ही नालागढ़ के मंझौली में एक क्लीनिक शुरू किया था और रोजाना वहां प्रवासी कामगारों का उपचार करने के साथ-साथ ऐलोपैथी दवाएं दे रहा था.

नालागढ़ में झोलाछाप डॉक्टर का भंडाफोड़.

ड्रग इंस्पेक्टर सुप्रिया शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापेमारी की. इस दौरान आरोपी लाइसेंस और डिग्री के साथ-साथ कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका. फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक से 23 तरह की ऐलोपैथी दवाएं भी बरामद की गई. इसके अलावा अन्य उपकरण भी बरामद किए गए. ड्रग इंस्पेक्टर सुप्रिया शर्मा ने बताया कि एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने इस फर्जी डॉक्टर के संर्दभ में सूचना दी थी, जिसके बाद सोमवार दोपहर डॉक्टर के मंझौली स्थित क्लीनिक पर छापामारी की गई. आरोपी मौके पर कोई प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाया और उसके हवाले से अलग-अलग शेडयूल की एलोपैथिक दवांए भी बरामद की गई.

वीडियो रिपोर्ट.

राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मारवाहा ने पुष्टि करते हुए बताया कि झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 18सी व एक के तहत भी मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. एसपी बददी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया है.

ये भी पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में भी हिमाचल के अन्नदाताओं ने भर दिए अनाज के भंडार

Last Updated : Apr 28, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details