सोलन:विश्व भर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार एहतिहात के तौर पर बड़े कदम उठाए है. हिमाचल सरकार ने भी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थान को बंद कर दिया है. अगले आदेश तक सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. इसी कड़ी में सोलन शहर के प्रमुख मंदिरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों पर भी प्रवेश पर रोक लग गई है.
डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोग इकट्ठा न हो, इसके लिए सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी के अनुसार सोलन के प्रमुख मंदिर, मस्जिदों और गुरुद्वारों में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
सोलन में होटल बंद