सोलन: नालागढ़ उपमंडल से हिमाचल के अर्जुन अवॉर्डी और भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान का ग्राम पंचायत मंधाला के तहत नागरिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान अजय ठाकुर के अलावा उनके समस्त परिवार को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दून के विधायक परमजीत सिंह ने शिरकत की जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर दून के पूर्व विधायक रामकुमार ने शिरकत की. कार्यक्रम का आयोजन दुर्गा स्पोर्टस क्लब मंधाला ने किया था. जिसमें अजय ठाकुर के अलावा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ियों और मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. सर्वप्रथम अर्जुन अवॉर्डी अजय ठाकुर व उनके माता-पिता व सास-ससुर, भाई-भाभी व बहन और जीजा को सम्मानित किया गया.
दुर्गा स्पोर्टस क्लब ने अजय ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी संदीप राणा को फूलों का हार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह के दौरान मंधाला पंचायत के लोग भारी संख्या में पहुंचे थे, वहीं इलाके के लगभग एक दर्जन खेल क्लबों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की जिनको खेलों में अतुलनीय योगदान देने के लिए पुरुस्कृत किया गया. उसके बाद अंडर-15 में स्वर्ण पदक लाने वाली कुश्ती की उभरती खिलाड़ी खुशी ठाकुर को अर्जुन अवॉर्डी अजय ठाकुर ने अपने हाथों से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
अजय ठाकुर ने नाबार्ड में असिस्टेंट ऑफिसर चयनित हुई मंधाला पंचायत की नेहा ठाकुर को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. बाद में थाई बॉक्सिंग में विदेशों में भारत का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल मेहता को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. दून के विधायक परमजीत सिंह ने कहा यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे उपमंडल के युवा ने देश विदेश में कबड्डी के क्षेत्र में धाक जमाई और प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त किया.