सोलन:मजदूरों और श्रमिकों के हितों की रक्षा और उनको उनका हक दिलाने के लिए एटक लगातार कार्य कर रही है. इसी कड़ी में 10 और 11 सितंबर को सोलन में एटक राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने वाली है. ये जानकारी देते हुए एटक के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भारद्वाज ने बताया कि बीते दिनों लखनऊ में एक राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन आयोजित हुआ था, जिसमें इस बात की ओर विशेष ध्यान दिया गया था कि खाद्य वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो कि श्रमिक और मजदूर वर्ग की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. ऐसे में यह उनके साथ अन्याय है. वहींं, दूसरी तरफ सरकार कॉर्पोरेट घरानों को लगातार बढ़ावा दे रही है और उनके कर्ज माफ कर उन्हें लोन भी दिया जा रहा है.
'श्रमिक वर्ग को दबाने का काम कर रही सरकार': जगदीश भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सारा आर्थिक बोझ मेहनतकश लोगों पर डाला जा रहा है, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि मजदूरों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं में भी 10 से 30 फीसदी की कटौती की गई है. इन सभी बातों को लेकर सितंबर में होने वाले एटक के सम्मेलन में चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार कॉरपोरेट घरानों को बढ़ावा दे रही है और मजदूर श्रमिक वर्ग को दबाने का प्रयास कर रही है, वह बिलकुल गलत है और इसको सहन नहीं किया जाएगा.