सोलनः कृषि एवं जनजातीय मंत्री रामलाल मारकंडा ने शनिवार को नौणी विश्विद्यालय में राज्य स्तरीय 'प्रेक्टिसिस ऑफ पैकेजिंग फॉर वेजीटेबल्स' कार्यशाला का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में नौणी विश्विद्यालय के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल, हिमाचल प्रदेश कृषि विभाग के डायरेक्टर सहित कई शोधकर्ता मौजूद रहे.
नौणी में 'प्रेक्टिसिस ऑफ पैकेजिंग फॉर वेजीटेबल्स' कार्यशाला का शुभारंभ, रामलाल मारकंडा रहे मुख्यातिथि
कृषि एवं जनजातीय मंत्री प्रदेश सरकार डॉ. रामलाल मारकंडा ने शनिवार को नौणी विश्विद्यालय में राज्य स्तरीय "प्रेक्टिसिस ऑफ पैकेजिंग फॉर वेजीटेबल्स" कार्यशाला का शुभारंभ किया.
कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि 7 साल बाद इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें दो विश्वविद्यालय एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि नौणी विश्वविद्यालय और पालमपुर विश्वविद्यालय कृषि क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. हर साल बारी बारी से आयोजन हॉर्टिकल्चर विश्विद्यालय नौणी और पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय में करवाया जाएगा.
रामलाल मारकंड ने कहा कि 'प्रेक्टिसिस ऑफ पैकेजिंग फॉर वेजीटेबल्स' कार्यशाला के जरिए दोनों विश्विद्यालय कृषि के क्षेत्र में किए गए कामों को किसानों तक पहुंचाएं.इस तरह की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों तक फसलों के बारे में सही जानकारी और बीजों के बारे में जानकारी पहुंचाना है.