सोलनः कृषि एवं जनजातीय मंत्री रामलाल मार्कण्डेय गुरूवार को सोलन दौरे पर रहे. इस दौरान कृषि एवं जनजातीय मंत्री ने देश की पहली ई-मंडी की आधारशिला रखी. वहीं, प्रदेश भर से आए किसानों को कृषि क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया.
प्रदेश में सब्जी मंडियों के जल्द लागू होगा नया एक्ट
कृषि मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार के किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों को बताना है. आने वाले समय में सुबे के मुख्यमंत्री हिमाचल में किसानों के लिए सब्जी मंडी एक्ट लाने वाले हैं. इससे किसानों को फसल का सही मूल्य मिलेगा और चौमुखी विकास भी होगा.
प्राकृतिक खेती करने वाला पहला प्रदेश बनेगा हिमाचल
कृषि मंत्री ने कहा कहा 2022 तक पूरे प्रदेश को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है. 2019 में 50 हजार किसान प्राकृतिक खेती से जुड़े थे, लेकिन अब 2 लाख किसान प्राकृतिक खेती से अपनी आजीविका कमा रहे हैं.
बहुत जल्द पूरे भारतवर्ष में हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक खेती करने वाला पहला प्रदेश बनने वाला है.